Skip to main content

Top Header Ads

Google Par Free Website Kaise Banaye [Online पैसे कमाने के लिए]

Free Website Kaise Banaye aur Free website या Blog कैसे बनाए इसकी पूरी जानकारी आज आप इस पोस्ट पर पढ़ सकते है,
Free Website बनाने के लिए बहोत से platforms है लेकिन उसमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे अच्छा प्लैटफॉर्म है Google Blogger,

Vaise WordPress भी है लेकिन वो Paid Service है जिसे आप फ्री में इस्तेमाल नहीं कर सकते है, उसके लिए आपको Hosting की जरूरत पड़ेगी और Hosting के लिए आपको पैसे देने पड़ते है,



WordPress पर Free ब्लॉग भी बना सकते है, लेकिन उस Blog को आप Monetize नहीं कर सकते है,
मतलब कि आप उस Blog/Website से पैसे नहीं कमा सकते है,

Free Website क्यो बनानी चाहिए

आप चाहते है कि आपके पास जो टेलेंट है वो आप सबको बताकर सिखाना चाहते है और आप चाहते है कि जो आप जानते हैं वो पूरी दुनिया को बताना या सिखाना चाहते है, और ये सब करके आप Online पैसे भी कमा सकते है, जिसकी पूरी जानकारी में नीचे दी पोस्ट पर शेयर कर चुका हूं, 


Website बनाकर आप उसका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते है,

Website पर हम क्या क्या लिख सकते है

जैसे आप कोई Tips या Trick के Article लिख कर उससे लोगो को सिखा सकते है,
आप नीचे बताई गई Topics पर Website पर लिख सकते है,


  • Recipe (रेसिपी)
  • Jokes Shayari (जोक शायरी)
  • Helth (स्वास्थ्य)
  • Study (पढ़ाई)
  • Designing (डिज़ाइन बनाना)
  • News (खबरें)
  • Travelling(यात्रा के बारे)
  • Device Specification(Phone, Leptop की विशिष्टता)
  • Insurance Information (बीमा की जानकारी)
  • Fashion Tips (फ़ैशन टिप्स)
  • Beauty Tips ( सोंदर्य टिप्स)
  • Entertainment(मनोरंजन)
  • Movie Reviews(मूवी समीक्षा)
  • Relationship Tips(संबंध टिप्स)
  • Love Relationship Tips( प्रेम संबंध टिप्स)

      इनमे से किसी भी विषय पर आप Blog पर लिख सकते है,

      Google Par Free Website Kaise Banaye

      Free Website Kaise Banaye in hindi

      Google Par Free Website बनाने के लिए आप इन सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़े जिसमें साथ Image (Screen Shot भी दिया गया है, जिसे देखकर आप असानी समझ पायेगे, तो कृपया सभी Screen Shot को अच्छे से देखे और फॉलो करे,

      Step: 1 इसके लिए पहले आप Google Chorme Browser खोले और Google Blogger Website पर जाए www.blogger.com

      Step: 2 नीचे दिखाए Image जो पेज है वो पेज खुलेगा उसमें आप उपर SING IN लिखा है उस पर क्लिक करें,

      Free Website Kaise Banaye puri jankari hindi me
      Google Par Free Website  SING IN Blogger

      StKaise Banayeep: 3 अब अगले पेज पर आपको अपना Gmail Account Login करना है,
      आपके Gmail Account, Play Store के लिए जो आपके पास Gmail Account है उसे Login करना है,
      अगर आपका Gmail Account आपके Mobile पर Login है, तो सिर्फ़ आपको Gmail Account Select करना है,

      Free Website Kaise Banaye step by step hindi
      Google Par Free Website Kaise Banaye In Hindi 

      Step:3 अगले पेज पर आपको आपके Gmail Account का Password डालने के लिए कहा जाएगा तो Apna Gmail Account Password Enter करे और नीचे NEXT पर क्लिक करें,

      Free Website Kaise Banaye 2018 hindi
      Google Par Free Website Banane Ke Liye Login Kare

      Step: 4 अब आपका Gmail Account Google Blogger पर Login हो गया है, लेकिन आपको Blogger के लिए एक और Profile चाहिए जिसके लिए आप Google+ या Blogger Profile से Login कर सकते है,
      अगर आपके पास Google+ Account है, तो आप पहले ऑप्शन Google+ Profile सिलेक्ट करे, नहीं तो Create a Limited Blogger Profile select करे, (हम आपको Blogger Profile बनाने के Step बता रहे है)

      Free Website Kaise Banaye create free website hindi
      Google Par Free Website Banane Ke Liye Blogger Profile Kaise Banaye

      Step: 5 Blogger Profile में जैसे नीचे हमने फोटो में दिखाया वैसे सिर्फ़ अपना Name लिखे अपने Blog Title का Name भी रख सकते है, Name लिख कर Continue Blogger पर क्लिक कर दीजिए,
      अब आप Google Blogger पर Login हो जाओगे और आप अब Google Par Free Website बना सकते है,

      Free Website Kaise Banaye paise kamane ke liye

      Step:6 अब आपको Blogger पर नीचे Drop Down का जो छोटा सा एरो है (जहा हमने ऑरेंज एरो लगाकर मार्क करके दिखाया है) वहा उस एरो को दबाए तो आपको नीचे Menu की तरह खुलेगा जिसमें New Blog पर जाना है,

      Free Website Kaise Banaye Online पैसे कमाने के लिए

      Step:7 अब आपको अपनी Google Blogger Free Website का Name और URL Address Create करना है,
      तो उपर की लाइन में अपना Free Website का टाइटल भरे और नीचे उसका URL भरे, (URL बिना Space के भरे) URL के बीच जगह ना छोड़े, (क्योकि URL पूरा लिंक की तरह ही रखना होगा है)
      Free Website URL के लिए Availability होना चाहिए मतलब अगर आप ऐसा URL Set नहीं कर सकते जो पहले से ही बना हुआ है, जैसे आपको नीचे फोटो में दिखाया है अगर आपने जो URL पसंद किया है वो पहले ही मौजूद है, तो इसे आप अपने लिए दुबारा नहीं रख सकते, अगर आपने जो URL पसंद किया है वो Available नहीं है तो आपको ये Error दिखाएगा sorry, this blog address is not available जैसे नीचे फोटो में आप देख सकते है, 

      Google पर फ्री Website कैसे बनाये
      Google Par Free Website Ka URL Availability Check Kare

      Step: 8 अगर आपका पसंद किया गया URL Available नहीं है तो थोड़ा अलग (Different) URL लिखे अगर वो Available होगा तो नीचे लिखकर आएगा, This Blog Address Is Available,


      Note: Blog Title और Blog URL मिलता जुलता रखे, आप अलग भी लिख सकते है पर दोनों मिलते जुलते रखना ज्यादा बेहतर है, 

      Blog Title और URL लिखने के बाद आप नीचे जो Create Blog पर एरो लगाया है, वहा से Create Blog button दबा दीजिए,

      Blogger par free Website kaise banaye how to create free blog hindi
      Google Par Free Website Kaise Banaye Aur Blog URL Set Kaise Kare

      Congratulations
      अब आपका Google Par Free Website/Blog बन चुका है, अब आप उस पर अपना आर्टिकल लिख सकते है, जो आप पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहते है,

      तो दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी Google Par Free Website Kaise Banaye [Online पैसे कमाने के लिए] कैसी लगी हमे comment करके अपना अभिप्राय जरूर दे,
      और अगर आपको Google Blogger पर Free Website या Blog बनाने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो कमेंट में हमें बताए हम आपकी सहायता करेगे,
      इस जानकारी को नीचे Whatsapp से अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलें, 
      😊 Thanks for Visit.😊

      Post a Comment

      0 Comments