Skip to main content

Top Header Ads

Aadhar Card PDF File Online Download Kaise Kare Hindi

हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए फ़िर से एक नई जानकारी ले कर आए हैं. Aadhar Card PDF File Online Download Kaise Kare
दोस्तों आधार कार्ड की जरूरत हमें कभी भी पड़ सकती है.
जब से आधार कार्ड आ गया है. तब से कोई भी काम हो पहले आधार कार्ड की ही जरूरत होती है.
इस जानकारी के अनुसार आप सिर्फ़ 2 मिनट में अपने आधार कार्ड की PDF File Online Download कर सकते है.
Aadhar Card Ki PDF File Online Download Kaise Kare
सबसे पहले अपने मोबाइल के वेब ब्राउज़र में जाइए और आधार कार्ड की साइट पर जाए eaadhaar.uidai.gov.in
उसके बाद आप जैसे नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया है. इस तरह से अपनी पूरी डिटेल्स भरे जैसे.

Aadhar Card PDF File Online Download Kaise Kare

Aadhar Card PDF File Online Download Kaise Kare Hindi


  • अपना आधार के 12 अंक का नंबर.
  • अपना पूरा नाम (जैसे आधार कार्ड पर है ठीक वैसे ही टाइप करे).
  • अपने सिटी का pin कोड (आपके आधार कार्ड पर होगा).
  • Security Captcha Code (सामने इमेज में होगा उसे टाइप करे).
  • Do You Have TOTP बॉक्स को खाली ही रहने दे.
(Note : अगर आप अपना आधार नंबर टाइप नहीं कर पा रहे तो लास्ट अंक से टाइप करना शुरू करे.)
अब Request OTP का बटन दबाए जैसे ही आप OTP सबमिट करे उसके बाद Download E-Aadhar बटन से डाउनलोड कर सकते है.


Aadhar Card PDF File Online Download Kaise Kare Hindi

PDF Download करने के बाद आप इसे बिना Password के ओपन नहीं कर सकते है. आपका Password आपके नाम के पहले 4 अंक कैपिटल में और आपके बर्थ की साल के 4 अंक है. नीचे बताए Example में देखें.
जैसे मेरा नाम Chirag है. और मेरी Birth Date 04/05/1990 है तो मेरा Password होगा CHIR1990
अगर आपका नाम 3 अक्षर का है तो 3 टाइप करके Birth की साल डाले.
अगर आपके आधार कार्ड पर आपके नाम से पहले सरनाम है तो सिर नाम के पहले 4 अंक डाले और 4 अंक साल के.
जैसे आप ऊपर बताए तरीके से आधार कार्ड की PDF File Download कर सकते है. ठीक वैसे एक और तरीका है जिसमें आप अपने आधार कार्ड को एक Application में रख सकते है. जैसे आपके Wallet में है ठीक वैसे

mAadhar Application Me Aadhar Card Manage Kaise Kare

अपने Play Store में जाए और mAadhar की Application Install करे.

Aadhar Card PDF File Online Download Kaise Kare Hindi

Applications ओपन करे ओपन करते ही आपसे Password Set करने के लिए कहा जाएगा जिसमें आप दो बार 4 अंको का Password एंटर करे और Password Set करे.
उसके बाद नीचे प्लस के निशान वाले बटन को ओपन करे.
और अपने आधार कार्ड के 12 अंक टाइप करके Next पर जाए.
अब आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे टाइप करे.


Aadhar Card PDF File Online Download Kaise Kare Hindi

अब आपका आधार कार्ड Add हो जाएगा और आप इसे 4 अंक Password से ओपन कर सकते है. (जो आपने Application शुरु करते समय Set किया था )


Aadhar Card PDF File Online Download Kaise Kare Hindi

Important : दोस्तों ये सब तभी मुमकिन होगा जब आपका Mobile Number आपके Aadhar Card के साथ Register होगा अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर Update नहीं किया है. तो आप नजदीकी आधार सेंटर पर जाए और अपना मोबाइल नंबर Update करवाए जिसका चार्ज सिर्फ़ 20Rs लगेगा.
इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें नीचे शेयर बटन से Whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को जरूर शेयर करे. हम आपके आभारी रहेगे

😊 Thanks for Visit.😊

Post a Comment

0 Comments