Skip to main content

Top Header Ads

Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare

Google Adsense यानि दुनिया का No. 1 Advertisement Program है, और google ने Update की Adsense Auto Ads अगर आप Google Adsense इसतेमाल कर रहे है.
तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत मददगार रहेगी Google Adsense अपना एक नया Ads लोंच किया है.
जो की Google Adsense के Users के लिए बहोत ही फायदेमंद होगा.



ये जानकारी खास उसे बहोत मददगार होगी जो जिनका Adsense Account कुछ समय पहले ही Approval हुआ है.
और खास करके उन Users के लिए जिसे Matched Content Ads Available नहि है. वो users भी इस Google Automatically Smarter Ads का इस्तेमाल करके अपनी साईट पर Matched Content Ads Show कर सकते है.
Google Automatically Smarter Ads क्या है.
और Google Automatically Smarter Ads का इस्तेमाल करके अपना Adsense revenue increase कैसे कर सकते है. Google Me Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी.

Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare


Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare

तो सबसे पहले ये जानते है की Google Automatically Smarter Ads क्या है?
अब तक के जो Ads Unit थे जिसे हमें अलग अलग बनाकर सेट करना होता था . जैसे की
  • Text & display ads
  • In-feed ads
  • In-article ads
  • Matched content ads
  • Anchor ads
  • Vignette ads
ये सभी Ads Unit हमें अलग अलग बनाने की जरुरत नहीं होगी सिर्फ Auto Ads Set करने के बाद ये सभी Ads Google Automatically Smarter Ads आपकी साईट पर दिखायेगे.
Google Automatically Smarter Ads Google का एक नया Ads है. जिसे आप इस्तेमाल करने के बाद आपको अपनी साईट पर Ads को यहाँ वहा Set करने की जरुरत नहीं होगी यानी आप बस Google Automatically Smarter Ads Set कर लीजिये बाकी सब कुछ Google Automatically Smarter Ads संभाल लेगा और आपकी साईट पर हर जगह Automatically Ads Show होगे. और इसे सेट करने के बाद आपकी साईट पर सभी तरह की Ads Show होगी.
इसे Set करने के लिए आप सबसे पहले अपने Google Adsense Account को ओपन करे
स्टेप 1 : My Ads पर जाये वहा Auto Ads पर जाये
अब स्टेप 2 में स्क्रीन शॉट में जो ग्रीन एरो लगाया है. वहा पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने हिसाब से Ads Select करे.
और नीचे Last में जो Box दिया है Automatically get new formats उस Box में मार्क करे. जैसे नीचे मैंने कर रखा है.
Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare

स्टेप 2 : निचे एरो लगाया है SETUP AUTO ADS वहा क्लिक करे. और जो Code दिया है उसे Copy करे.
Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare

स्टेप 3 : अपने Theme Editor पर HTML पर जाये और < head> या <Body> Sections के निचे Paste करे. ज्यादा जानकारी के लिए यह Guide को पढ़ सकते है. how to set up Auto ads
Note: पहले Code को < head> Tag के निचे ही Paste करे अगर वहा पर Work नहीं करता है तो उसे <Body> Tag के निचे Paste करे.
मैंने इस साईट  Google Automatically Smarter Ads (Auto Ads) Set कर रखा है.

Auto Ads को अलग अलग साईट पर कैसे इस्तेमाल करे

अगर आपने Adsense Account पर एक से ज्यादा साईट जोड़ रखी है.
और आप उन सभी साईट पर Auto Ads Set करना चाहते है. तो आप जैसे निचे फोटो में लाल एरो है वहा NEW URL GROUP में जाकर आप दूसरी साईट के लिए Auto Ads बना सकते है.
और जो उपर ग्रीन एरो लगाया है. वहा से आप Auto Ads का Report Check कर सकते है.

Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare

Google Auto Ads से क्या फायदा होगा और Auto Ads Use क्यों करना चाहए

Auto Ads एक बहोत ही अच्छा Feature है. जिसे उसे करने के बाद Adsense Users की Revenue काफी Incrase होगी क्योकि Google Automatically Smarter Ads आपकी साईट पर ऐसी जगह पर ही दिखायेगे जहा विसिटर्स उसे अच्छे से देख पाए और चाहे तो उसे क्लिक कर सके.
Letest Words : दोस्तों Adsense का ये नया Feature उसके Users के लिए आसानी हो इस लिए लोंच किया है, तो आपको इस Feature को जरुर Use करना चाहिए.
अगर आप Auto Ads के बारे में कोई सवाल पूछना चाहते है. तो निचे कमेंट करके पुच सकते है.
😊 Thanks for Visit.😊

Post a Comment

0 Comments