Skip to main content

Top Header Ads

Ghar Baithe Internet Se Paise (Dollars) Kamaye Easy Earn Money

बहोत से लोग ये सर्च करते रहते है की Internet Se Paise Dollars Kamaye, Internet Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, Ghar Baithe Job Kaise Kare, Internet se ghar baithe paise kaise kamaye,
तो आज इस पोस्ट में आपको Internet Se Paise Kamane आपको बहोत से तरीके के बारे में बतायेंगे, लेकिन
ये इतना भी आसान नहीं है और इतना मुश्किल भी नहीं की आप ये कर न पाओ,


अगर आप ठान लेते है की पैसे कमाने ही है to आपको सक्सेस होने से कोई नहीं रोक सकता
इसके लिए आपको जज्बा और जूजुन की जरुरत है, की करके ही दिखाना है,
बहोत से लोग पैसे कमाने के साथ साथ काफी पोपुलर भी होते जा रहे है,
Ghar Baithe Internet Se Paise (Dollars) Kamaye Easy Earn Money

to दोस्तों Internet Se Paise Kamane Tarike बहोत से है, जिसमे से कुछ पोपुलर तरीके हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे

Ghar Baithe Internet Se Paise Dollars Kamaye Easy Earn Money

Internet Se Paise Kamane Tarike में से सबसे पोपुलर 2 तरीके है Blogging और Videos Create
Blogging में आपको Text Article लिखना होगा और Videos में आपको Videos बनाने होगे और उसे You Tube पर Upload करना होगा
तो हम सबसे पहले आपको इसके बारे में ही बता रहे है,

You Tube Kya Hai Aur You Tube Se Paise Kaise Kamaye

You Tube एक सोशल नेटवर्क की तरह ही है जैसे,
Facebook, Whatsapp, Telegram, Instagram Google+ है, और इसे इस्तेमाल करना बिलकुल फ्री है, जैसे बाकी सभी Application/Websites hai,
और हमें इसमें अपने खुद के वीडियोस बनाकर अपलोड करने है, इसके लिए आपको अपने खुद ही विडियो बनाने होगे आप कोई भी विडियो बना सकते है,
जैसे
  • Resipie
  • Technical
  • Tips और Trick
  • News और Entertentment
  • Singing
  • Dancing
  • Tutorial
  • Traveling
  • Comedy
ये हमने कुछ ही टॉपिक्स बताई है अगर आप इससे कोई अलग टॉपिक पर बनाना चाहते है to बना सकते है, और उसे You Tube पर Upload कर सकते है,

You Tube Piasa Kaise Aur Kyo Dega

आप जो You Tube पर Videos Upload करेगे उस Videos पर आपको आपको Monetization Enable करना है,
Monetization का मतलब है मुद्रिकरण यानी आपको Videos को Monetize करके उस पर Google Adsense के Advertisements (विज्ञापन) लगाने है,
जिस Advertisements (विज्ञापन) को आपके Videos को Play करते समय दिखाये जाएगे जिसके आपको पैसे मिलेगे,
और You Tube हमे इसलिए पैसा देगा कि जो Advertisements(विज्ञापन) आपके Videos को देखते समय दिखाये जाएगे वो Advertisements(विज्ञापन) किसी बड़ी Company के होगे,
जो खुद के Advertisements(विज्ञापन) को Promote करने किए Google Adsense को पैसे देता है,
और इसका Promote आपके Videos के द्वारा होने पर उसका पैसा Videos Banane वाले को दिया जाता है,
और वो पैसा आपके Google Adsense account मे जमा किए जाएगे और हर महीने की 21 तारीख को पिछले महीने की कमाई आपके Bank Account में Wire Transfer के जरिए जमा की जाती है,

You Tube Channel Banane Ke Liye Kya Kya Jaruri Hai

You Tube Channel बनाने के लिए आपको एक Gmail Account और एक Mobile Number की जरूरत होगी,
और आपकी उम्र (Age) 18 साल से ज्यादा होनी जरूरी है,
और You Tube Update Terms And Conditions January 2018 के बाद You Tube Channel पर Monetization Eligibility के लिए 4000 Hours Watch Time And 1000 Subscribes होने चाहिए Last 12 Months में, You Tube के इस Terms And Conditions के Update होने से पहले 10000 Views पर Monetization Enable करने की Permission मिल जाती थी, लेकिन अब थोड़ा सा Hard हुआ है, You Tube Channel कैसे बनाते हैं इसके लिए नीचे दी गई पोस्ट पढे,
तो ये थी You Tube पर Videos Upload करके पैसे कमाने की जानकरी अब बात करते हैं, Blogging की

Blogging Kya Hai

आप ये पोस्ट पढ रहे है, वो एक Blog है और इस लेख (जानकारी) को article कहते है,
Blogging का मतलब है Website या Blog बनाना और उस पर Text Articles लिखना जिसे Blogging कहते हैं,
इसे इस्तेमाल करना भी You Tube के जैसे फ्री ही है,
आपको फ्री Blogging करने के लिए Google Blogger Platform Choose करना पड़ेगा, इसके अलावा आप WordPress के जरिए भी Blogging कर सकते है, जो कि Paid Service है, मतलब आपको WordPress इस्तेमाल करने करने के लिए पैसे देने होगे और Blogger पर आप ये बिल्कुल फ्री कर सकते है, और शुरूवात करने के लिए Google Blogger ही Best hai,
You Tube Channels और Blogger दोनों पर हम Google Adsense की Advertisement लगा सकते है,
अब आपको You Tube या Blogging दोनों में से एक को पसंद करना है पैसे कमाने के लिए,
जैसे You Tube पर आपको आपके खुद के ही Videos बनाकर Upload करने होते है, ठीक वैसे ही आपको Blog पर खुद के विचार से लिखे हुए Article की लिखने होगे,
उपर Videos के लिए जो Topics हमने बताई है उसमें से आप किसी भी Topics को पसंद करके उसे Text में Blog पर लिख सकते है,
ना कि आप किसी और की जानकारी को Copy करके अपने Article में लिख दे, ऐसा करने से आपको अपनी मेहनत पर पानी फेरना होगा, इसलिए हमेशा अपने खुद विचार ही Blog पर लिखे,

Blogging Se Paise Kaise Kamaye Jate hai

Blog पर आप जो लेख पब्लिश करोगे तो पढ़ने वाले Google से Search करके आपके Blog पर आयेगे और आपके Blog पर लगे Advertisement को देखेगा तो उसके आपको पैसे मिलते हैं, जैसे हम ने उपर Videos के बारे में बताया था ठीक उसी तरह Blog का भी ऐसा ही है, और Blog पर आपको Adsense Account की जरूरत पड़ेगी जिसे आप Blog बनाकर Apply कर सकते है, और आपको Approval मिलने के बाद आप Adsense को Blogger से कनेक्ट कर सकते है,
Google पर Free Website कैसे बनाए इसकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढे
Dosto इस दोनों तरीके से आप हर दिन $10 से $50 तक कमाई कर सकते है, ये दोनों तरीके हो हमने बताए है वो थोड़े मुश्किल है, पर आप एक बार मेहनत करोगे तो आप 100% Successful होगे,

Referral Applications Se Paise Kamaye

Referral application से भी पैसे कमाए जा सकते है,
जिसमें हमें application install करनी होती है, और उस application को अपने दोस्तों से शेयर करके उसे install करवानी होती है, जिसे रैफर कहा जाता है,
मतलब आप जो Applications किसी और को Refer करके install करवाओगे तो उस applications का Promotion हुआ तो वो Applications Company आपको रैफर करने के पैसे देती है, Play Store में ऐसी बहोत सी applications है जो Refer करने पर पैसे देती है,
Note: कोई भी Applications को Register करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले,
इसके लिए आप जो Application को काम करने के लिए पसंद करते हैं,
उसके सवाल Google में Search करे उसकी पूरी जानकारी आपको Google पर मिल जाएगी,

Affiliate Program Se Ghar Baithe Paise Kamaye

जैसे उपर Google Adsense Program की जानकारी दी तो Affiliate Program भी ठीक उसी तरह से काम करते है,
वैसे पैसे कमाने के लिए बहोत से Affiliate Program लेकिन हम यहां
उदाहरण के लिए Amazon और FlipKart की बात करते है,
Affiliate Program कैसे काम करते है?
जैसे आप Amazon और FlipKart के बारे में जानते होगे वो दोनों कंपनी Online Products Sale करती है,
तो आपको Amazon Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपको उसकी Products Sale करनी है,
Amazon Products हम Online कैसे Sale कर सकते है?
इसके लिए आपको Amazon से Products खरीदने की जरूरत नहीं है आपको Amazon Affiliate Program के Products की Promotion अपने Blog या Website पर करनी है, कैसे?
मानो की आपका कोई Blog है,
और आपने उस Blog पर Leptop या Mobile की जानकारी दी है,
की 2018 का सबसे सस्ता और अच्छा Leptop या Mobile कौनसा है,
तो आपको उस Leptop या Mobile का प्रमोशन Amazon या FlipKart से करना है, मतलब उस Products को आपको अपने Blog पर दिखाना है, और आपके Blog पर कोई Visit करेगा जानकारी पढ़ेगा और वो Leptop या Mobile खरीदता है तो उसका Commission आपको मिलता है,
😊 Thanks for Visit.😊

Post a Comment

0 Comments