Skip to main content

Top Header Ads

Mobile Aur Battery Ko Damage Hone Se Bachane Ki Tips

बहोत से Smart Phone यूजर्स की प्रॉब्लम होती है, Battery Ko Damage Hone से बैटरी ठीक से काम नहीं कर रही,
यानी कि उसकी Battery Long Time के लिए काम नहीं करती है,
Mobile Aur Battery Ko Damage Hone Se Bachaye Hindi Tips


महंगे महंगे Smart Phone इस्तेमाल करने वाले कुछ सामान्य गलती करके अपने Smart Phone की Battery Damage कर लेते है,
कुछ लोग नए smart phone के साथ कुछ गलतियों कर लेते है जिसके कारण उसकी Smart phone की Battery ठीक से काम करना बंद कर देती है,

Mobile Aur Battery Ko Damage Hone Se Bachane Ki Tips

तो आज ईस पोस्ट मे बताई टिप्स को फॉलो करके,
आप अपने मोबाइल फोन की battery को long life दे सकते है,
और अपने Smart Phone की Condition Long Time के लिए नये जैसी रख सकते है,

Don’t Use Other Mobile Charger (किसी और का मोबाइल चार्जर इस्तेमाल ना करे)

बहोत से लोगों की ऐसी आदत रहती है, कि वो अपने मोबाइल चार्जर को भूल कर किसीके भी मोबाइल चार्जर में अपना मोबाइल Charge करने के लिए रख देते हैं,
ऐसा करना Smart Phone की Battery Life और Condition को Loss करता है, क्यो? और कैसे?
क्योकि कुछ Mobile Charger के Volts कम होते हैं और कुछ के ज्यादा,
उसका Input Output Different होता है, जिसके कारण उस Charger (ADAPTER) में Mobile Phone को Charge में लगाने पर यह Problems हो सकती है,

  • Display Touch Work Nahi Karna
  • Mobile Hang Hona
  • Display On Off Hona
  • Mobile Switch Off Hona
  • Function Automatically Open Hona

Do not keep in charge after charging (चार्ज हो जाने के बाद चार्ज में ना रखे)

बहोत से लोगों की ऐसी आदत रहती है, कि वो अपने मोबाइल चार्जर को भूल कर किसीके भी मोबाइल चार्जर में अपना मोबाइल Charge करने के लिए रख देते हैं,
ऐसा करना Smart Phone की Battery Life और Condition को Loss करता है, क्यो? और कैसे?

क्योकि कुछ Mobile Charger के Volts कम होते हैं और कुछ के ज्यादा,
उसका Input Output Different होता है, जिसके कारण उस Charger (ADAPTER) में Mobile Phone को Charge में लगाने पर यह Problems हो सकती है,

  • Display Touch Work Nahi Karna
  • Mobile Hang Hona
  • Display On Off Hona
  • Mobile Switch Off Hona
  • Function Automatically Open Hona

Do not keep in charge after charging (चार्ज हो जाने के बाद चार्ज में ना रखे)

कई लोगों का ऐसा होता है कि वो रात में Mobile Phone को Charge में लगा कर सो जाते है,

ऐसा करना लापरवाही है, क्योकि phone को ज्यादा से ज्यादा 3 4 घंटा ही लगता है Full Charge होने में ऐसा करने से Battery फूल जाने की संभावना है और फटने का खतरा भी

तो Battery Full Charge हो जाने के बाद कभी भी Mobile Phone को Charge में लगा हुआ ना रखे,
(95% से 98% तक Charge होने के बाद Charger को Unplug करे)

Don’t Use Other Charging Cable (अन्य चार्जिंग केबल इस्तेमाल ना करे)

जैसे उपर आपको बताया कि सभी Mobile के Charger ADAPTER Different होते है ठीक उसी प्रकार Charging Cable भी Different होते है, उसके अंदर जो तार होते है उसकी Quality High/Low होती है,

जिसकी वजह से अक्सर ऐसा होता है, कि वो Charging Cable कुछ Smart Phone ठीक से ही काम करते है, पर वो कुछ Smart Phone में बिल्कुल काम नहीं करते और उनके Charging Output Sockets भी Different होते है, जिसे इस्तेमाल करने अपने Smart Phone की Battery और Charging Input Plug खराब हो जाता है, और फिर ये बड़ी समस्या होती है,
  • पूरी रात Mobile Phone को Charge में रखने के बाद भी Phone पूरी तरह से Charge ना होना, 
  • Battery Full Charge होने के बाद भी 2 3 घंटे में Battery Low होना, 
  • Phone को Charge में लगाते ही Battery जल्दी से 100% हो जाती है और 1 घंटे में ही 0% हो जाना, 
  • Charging %+ बढ़ना (+प्लस होना) बंद होना (Charging हो रहा है ये दिखाता है लेकिन Charging Plug निकलने के बाद उतना ही % होता है जितना Charging में लगाते समय होता है)
और फिर हमें Mobile Phone का Charging Socket Change करवाने की नौबत आती है,

Always Use Original Mobile Charger(हमेशा असली चार्जर ही इस्तेमाल करे)

अपने Mobile Phone की Battery Life को Long Time अच्छी रखने के लिए हमेशा अपना यानी Mobile Phone के साथ आया हुआ Charger ADAPTER और Charging Cable ही इस्तेमाल करें, और अपना Mobile Charger किसी और के mobile में इस्तेमाल भी न करे इससे आपके Charger के Charging Points ख़राब हो जाये है और फिर Charger आपके Mobile पर ठीक से काम नहीं करेगा,

Mobile Battery को महीने में एकबार पूरी तरह Discharge करे

महीने भर में एकबार अपने Mobile की Battery को पूरी तरह से Discharge करे और फिर चार्ज करे,

Battery को 40% हो उसके पहले Charge करे ऐसा Google Guru ने भी कहा है,

Battery को Long Time कैसे चलाये

फालतू के Applications Uninstall/Disable करे अगर आप बहोत ज्यादा Applications को Insatll न रखे इससे Mobile की RAM और Battery Power का बिना वजह इस्तेमाल होता है,
और Mobile की Speed भी Slow हो जाती है, और Mobile Battery Saver ओन रखे,

Background Battery Use Applications में कम Applications रखे जैसे Facebook, Whatsapp, Inastagram, Messanger ज्यादा Applications Background Battery Use न करे,

तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करना न भूले, 
😊 Thanks for Visit.😊

Post a Comment

0 Comments