Skip to main content

Top Header Ads

इंस्टाग्राम पोस्ट या ट्वीट को ब्लॉग पोस्ट में एम्बेड कैसे करे - Tweet Instagram Post Blog Post Embed In Hindi

हैलो atozhindi रीडर्स आप ब्लॉगिंग कर रहे है तो आपको ये जानकारी बहोत ही मददगार होगी, "इंस्टाग्राम पोस्ट या ट्वीट को ब्लॉग पोस्ट में एम्बेड कैसे करे - Tweet Instagram Post Blog Post Embed In Hindi"


Tweet Instagram Post Blog Post Embed In Hindi

हम कई बड़ी साइट पर Tweet Instagram Post Embed हुई देखते है, इससे हम रीडर्स को बता सकते है कि आप जिसकी बात कर रहे हैं वो Tweeter, Instagram पर इसके बारे में पोस्ट हुई है,

Tweet Instagram Post Blog Post Me Embed क्यो करे?

अगर आप News साइट चला रहे है और आप किसी News के बारे में लेख लिखते है जैसे बॉलीवुड News, एक्ट्रेस के बारें में, या कोई भी खबर अगर आप ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं तो उसके बारे में हुए Tweet और Instagram Post को ब्लॉग पोस्ट में Embed करके उसे और भी बेहतर बना सकते है,

Tweet Instagram Post Blog Post Me Embed करने के फायदे


अगर आप किसी New रिलीस मोबाइल, कैमरा, मूवी, या कोई और प्रोडक्ट तो उसके बारे में Tweet हुई होती ही है और आप उस ट्वीट को अपने पोस्ट में Embed करेगे तो यूजर्स को उसके बारे में ज्यादा जानने के लिए मिलेगा,

जैसे आप किसी आने वाले नए स्मार्टफोन के बारें में बता रहे हैं तो उसका जो ट्वीट या Instagram पोस्ट हुई होगी तो उसे Embed करके आप ज्यादा बेहतर पोस्ट में बता सकते है,

इंस्टाग्राम पोस्ट या ट्वीट को ब्लॉग पोस्ट में एम्बेड कैसे करे - Tweet Instagram Post Blog Post Embed In Hindi

Tweet Instagram Post Blog Post Embed करना बहोत ही आसान है,
स्टेप 1: Intagram Post को Blog Post में एम्बेड करने के लिए आप जिस प्रोफाइल की Instagram Post Blog Post Embed करना चाहते है उस प्रोफाइल पर जाये, और आपको जो पोस्ट आप अपने Blog Post में एम्बेड करना चाहते है उस पोस्ट के options ओपन करे, जैसे निचे दिखाया है, और Embed के आप्शन पर क्लिक करे,

how to embed tweet instagram post blog or site in hindi
Tweet Instagram Post Blog Post Embed

स्टेप 2 : अब आपको उस पोस्ट का एम्बेड कोड मिलेगा, उस कोड को कॉपी करना है, निचे ब्लू लाइन में Copy Embed Code पर क्लिक करने पर ये पूरा कोड कॉपी हो जायेगा,

Instagram Post embed Blog in hindi
Tweet Instagram Post Blog Post Embed


Tweeter Tweet Blog Post Me Embed कैसे करे

जैसे उपर बताया है ठीक उसी तरह इसकी प्रोसेस है,
स्टेप 1: आप आप जिसकी Tweet Blog Post में एम्बेड करना चाहते है, उस प्रोफाइल पर जाये, और पोस्ट सेलेक्ट करके Options ओपन करे,
Embed Tweet पर सेलेक्ट करे,

how to embed tweet blog post in hindi
Tweet Instagram Post Blog Post Embed In Hindi

स्टेप 2: अगले पेज में आपको Tweet Embed कोड मिलेगा उसे कॉपी कोड के बटन से कोड को कॉपी करे,

embed tweet blog or site in hindi

Blogger/Wordpres में Tweet Instagram Post Blog Post Embed Code को ब्लॉग में कैसे ऐड करे,


Blogger और Wordpress दोनों में सेम तरीका है,
आप जिस पोस्ट में Tweet Instagram Post Blog Post Embed करना चाहते है उस पोस्ट के Edit/Write में जाये और वहा HTML सेल्क्ट करके निचे उस Tweet Instagram Post Blog Post Embed Code को पेस्ट कर दीजिये,
blogger or wordpress post embed tweet or instagram
Tweet Instagram Post Blog Post Embed

तो आशा करते है की आपको हमारी ये पोस्ट अच्छे से समझ आई हो और आप अपने ब्लॉग या साईट में  Tweet Instagram Post Embed कर पाओ,
इससे जुदा कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पुच सकते है,
😊 Thanks for Visit.😊

Post a Comment

0 Comments