Skip to main content

Top Header Ads

रोल्स रोयस कार के बारें में अनोखे रोचक तथ्य - Rolls Royce Facts In Hindi

हेल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे रोल्स रोयस कार के बारें में अनोखे रोचक तथ्य - Rolls Royce Facts In Hindi,

Rolls Royce कार आज दुनिया में सबसे अच्छी और शाही कार माना जाता है, तो आज हम आपको इस कार के से जुडी कुछ अनोखी बाते बताएँगे, Rolls Royce Facts In Hindi,

रोल्स रोयस कार के बारें में अनोखे रोचक तथ्य - Rolls Royce Facts In Hindi
रोल्स रोयस कार के बारें में अनोखे रोचक तथ्य - Rolls Royce Facts In Hindi


रोल्स रोयस कार के बारें में अनोखे रोचक तथ्य - Rolls Royce Facts In Hindi, Rolls Royce Se Judi Interesting Jankari, Rolls Royce Car के बारें में रोचक बातें

रोल्स रोयस कार के बारें में अनोखे रोचक तथ्य - Rolls Royce Facts In Hindi


Rolls Royce के बारे में रोचक जानकारी Rolls Royce Facts In Hindi

  • Rolls Royce को आज दुनिया में शाही लोगो की कार माना जाता है,
  •  वजह है इसकी अनोखी डिज़ाइन और इंजीनियरिंग,जिसमें जितनी हो सके उतनी कम मशीनरी का इस्तेमाल किया जाता है,


  •  इस कार की कीमत की शुरुआत 4 करोड़ रुपये से होती है,
  • इसे सिर्फ़ शाही लोग ही खरीद सकते है,
  • इस कार की कंपनी का नाम इसके दोनों मालिकों से जुड़ा हुआ है, Charles Rolls और Henry Royce,

रोल्स रोयस कार के बारें में अनोखे रोचक तथ्य - Rolls Royce Facts In Hindi


Anokhe Rolls Royce Fact In Hindi

  • इस कार का ज्यादातर काम बड़ी बारीकी से हाथ से ही किया जाता है
  • Rolls Royce कार की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसके टायर्स के मेकव्हील में जो Rolls Royce (RR) का जो सिंबोल लगा होता है वो उसी पोजीशन में रहेगा, बाकी कार्स की तरह घूमता नहीं,
  • Rolls Royce कार के बोनट पर एक लेडी का पुतला लगा होता है उसे कोई चुरा नहीं सकता, क्योकि वो सिर्फ़ गाड़ी चालू होने के दरमियान ही बाहर रहता है, कार बंद करने पर अपने आप हुड के अंदर चला जाता है,
  • अगर गलती से गाड़ी में चाबी ऑन रह गई तो इसे सिर्फ़ छु ने ही पर वो हुड के अंदर चला जाता है,
  • भारत के महाराजा जय सिंह इस कार को खरीदने लंदन गए थे, वहां के सेल्स मेन ने महाराजा को इस कार देने के लिए मना कर दिया और कहा कि ये कार आपके लिए नहीं है,

रोल्स रोयस कार के बारें में अनोखे रोचक तथ्य - Rolls Royce Facts In Hindi


About Rolls Royce Facts In Hindi

  • महाराजा जय सिंह को इस बात का बहोत बुरा लगा और उसे बहोत गुस्सा आया, फिर उन्होंने 10 Rolls Royce खरीदी और उन दसों कार को कचरा इकठ्ठा करने के लिए इस्तेमाल किया,
    फिर उस सेल्स मेन ने महाराजा की माफी मांगी थी
  • Rolls Royce को खरीदने के लिए आपका जीवन शाही होना चाहिए,
    आम आदमी अगर इतना पैसा जमा कर भी तो भी उसे Rolls Royce कार नहीं मिलेगी,

रोल्स रोयस कार से जुडी अनोखी रोचक बातें Rolls Royce Facts In Hindi

  • Rolls Royce कार का स्टॉक नहीं होता है उसे ऑर्डर के मुताबिक ही बनाया जाता है,
  • Rolls Royce कार 5700 कलर में बन सकती है, फिर अगर आपको उन 5700 कलर में से कोई पसंद नहीं है, तो आप अपनी पसंद के कलर का नमूना देकर अपनी पसंद के कलर की Rolls Royce कार बनवा सकते हैं,
  • Rolls Royce कार में आप जैसा बोले वैसी सुविधाएं लगा देते हैं,
    एक आदमी बीयर पीने का शौकीन था, उसने अपनी Rolls Royce कार में 2 बोतल बीयर रखने के लिए फ्रीजर बनवाया था,


Rolls Royce Facst Maharaja Jai Sinh Story


रोल्स रॉयस कार आज भी दुनिया के सबसे शाही लोगों की बेस्ट कार है, तो रोल्स रॉयस और महाराजा जय सिंह से जुड़ी कुछ मजेदार बातें हम आपको बताते हैं,

महाराजा जय सिंह लंदन घूमने गए थे और वो वहा महाराजा के वेश में नहीं बल्कि साधारण इंसान की तरह वहा कही पर जा रहे थे, और उन्होंने सड़क पर Rolls Royce कार को गुजरते देखा और महाराजा जय सिंह Rolls Royce Luxurious कार को देख कर उन्हें Rolls Royce कार खरीदने की इच्छा हुई,

और महाराजा जय सिंह से रहा नहीं गया और उसी वक़्त वो रोल्स रॉयस कार के एक शोरूम में पहुंच गए, 
और शोरूम के अंदर जाकर महाराजा जय सिंह ने सेल्स मेन से इस कार की कीमत पूछी,

सेल्स मेन ने महाराजा जय सिंह को एक साधारण इंसान समझा और उसे सिर्फ़ इतना ही कहा कि ये कर आपके लिए नहीं है, ऐसा कह कर महाराजा जय सिंह का अपमान करते हुए शोरूम से बाहर जाने के लिए कह दिया,

रोल्स रॉयस कार सिर्फ़ अमीरी से ही नहीं हैसियत के हिसाब से खरीदी जाती है, इस कार को सिर्फ़ शाही लोग ही खरीद सकते है

महाराजा जय सिंह को इस अपमान का बहोत बुरा लगा और बहोत गुस्सा हुए, और उन्होंने रोल्स रॉयस कंपनी को सबक सिखाने के बारें में सोचा,
और तुरंत ही वो अपने होटल गए और वहां और महाराजा के वेश में वापिस रोल्स रॉयस के शोरूम गए और उन्होंने 6 गाडियां खरीदने का ऑर्डर दिया और उसका पूरा पेमेंट कैश में दे दिया और सभी गाडियां अपने महल में पहुचाने के लिए कहा,

रोल्स रॉयस कंपनी के मालिक इस बात से बहुत ही खुश हुए, महाराजा वापिस इंडिया आए और उन्होंने खरीदी हुई 6 गाडियां डिलीवरी करने वही सेल्स मेन आया, जब उन्हे वो गाडियां मिली उसी वक़्त उन्होने सभी गाडियों को कचरा उठाने में लगा दिया,

ये बात धीरे धीरे फैलने लगी और सबको ये बात पता चलने लगी कि रोल्स रॉयस कार का इस्तेमाल भारत के महाराजा जय सिंह कचरा उठाने और कचरा इकठ्ठा करने में कर रहे है,

इस बात से रोल्स रॉयस कार की मांग कम होने लगी सब सोचने लगे कि ऐसी कार क्यो खरीदे जिन्हें कचरा उठाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा हो,

इससे रोल्स रॉयस को बड़ा नुकसान हुआ, फ़िर कंपनी ने महाराजा जय सिंह को चिठ्ठी भेजी जिसमें महाराजा जय सिंह की माफी मांगी, और उसके बाद महाराजा जय सिंह ने Rolls Royce कार से कचरा उठाना बंद कर दिया और Rolls Royce Cars आज कार के मामले में सबसे बेस्ट कारों में से एक है,

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी ये पोस्ट "रोल्स रोयस कार के बारें में अनोखे रोचक तथ्य - Rolls Royce Facts In Hindi" हमें कमेंट करके जरुर बताये, और फेसबुक पार शेयर करके अपने दोस्तों को Rolls Royce Fact के बारे में जरुर बताये,
😊 Thanks for Visit.😊

Post a Comment

0 Comments