Skip to main content

Top Header Ads

गूगल जीमेल अकाउंट कैसे बनाये - Create Google Gmail Account In Hindi

जैसे आप जानते ही होंगे कि आज Android या कोई भी स्मार्ट फोन में Google Gmail Account बहोत ही जरूरी है तो इस पोस्ट "गूगल जीमेल अकाउंट कैसे बनाये - Create Google Gmail Account In Hindi" में हम आपको गूगल जीमेल अकाउंट बनाने की स्टेप बाय स्टेप स्क्रीन शॉट के साथ बताएंगे,

mobile me google account kaise banaye
Create Google Gmail Account In Hindi Full Guide

गूगल जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल बहोत सी जगह किया जाता है, और कुछ जगह पर आपको गूगल जीमेल अकाउंट के बिना आप बहोत से वर्क कर नहीं पाते है,

Google Gmail Account का इस्तेमाल कहा कहा किया जाता है


वैसे तो गूगल जीमेल का इस्तेमाल हर जगह किया जा सकता है लेकिन उसमें से कुछ आपको उदहारण बताते है,

1 Play Store : अगर आप एंड्राइड यूजर है, तो सबसे पहले आपको गूगल जीमेल अकाउंट की जरुरत प्ले स्टोर में पड़ेगी,

2 YouTube : अगर आप यू ट्यूब का इस्तेमाल करते है तो आपको विडियो ऑफलाइन डाउनलोड करने में और किसी चैनल को सब्सक्राइब करने में, विडियो लिखे कमेंट करने में गूगल जीमेल अकाउंट की जरुरत पड़ेगी,

3 Google Drive : गूगल जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल आप गूगल ड्राइव में कर सकते है जिसमे 1 अकाउंट पर 15 GB का स्टोरेज आप इस्तेमाल कर सकते है,

4 Use Google Servises : गूगल की बहोत सी सर्विसेस है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक गूगल जीमेल अकाउंट की जरुरत पड़ेगी, Youtube, Google Drive, Play Store, Google Map, Google Gmail, Google Search, Translate, Photos, My Business, और किसी एप्लीकेशन में रजिस्टर करने के लिए गूगल जीमेल अकाउंट की जरुरत होती है,

5 Save Password : आप अपने गूगल जीमेल अकाउंट में अपने ब्राउज़र पर जिस जगह पर (जैसे Facebook, Instagram  Tweeter) अपने username Password से लॉगिन करते हैं उसे आप सेव रख सकते है, मतलब आपको अपने पासवर्ड याद नहीं रखने होगे और आपके सभी पासवर्ड आपके जीमेल अकाउंट में सेफ और सेव रहेंगे,

6 Find Device/Track Location और Erase Your Phone : काश कही ऐसा हो कि आप अपना Android Smartphone खो जाये या चोरी (Lost/Theft) हो जाए तो आप Google Find My Device के जरिए अपने फोन का Location पता कर सकते है, और आपके फोन की सभी डेटा को मिटा (Erase कर) सकते है,

गूगल जीमेल अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए Create Google Gmail Account Requirement


New Create Google gmail Account के लिए आपको कुछ चीजे चाहिए होगी,

  1. Mobile/Pc,Leptop/Dektop
  2. Phone Number
  3. Interntet

गूगल जीमेल अकाउंट कैसे बनाये - Create Google Gmail Account In Hindi


स्टेप : 1 नीचे एक फोटो में 4 स्क्रीन शॉट दिए गए है, तो आपको ये 4 स्टेप्स इस तरह से फॉलो करने है,

  1. अपने मोबाइल में Google Gmail Account में जाये,
  2. Google सिलेक्ट करे,
  3. नीचे Create Account लिखा है वहा जाये,
  4. अपने New Create Gmail Account के लिए अपना नाम लिखे ऊपर First Name नीचे Last Name, 

Create Google Gmail Account In Hindi Guide
गूगल जीमेल अकाउंट कैसे बनाये - Create Google Gmail Account In Hindi


स्टेप : 2 अब आपको आगे 3 स्टेप्स फॉलो करने है,

  1. आप जो अपना New Create Google Gmail Account बना रहे है, उस में अपनी सही जन्म तिथि (Date Of Birth) Enter करे, और Next कर दीजिए, (सही जन्म तिथि ही लिखे इसकी जरूरत आपको अकाउंट रिकवर करने के लिए पड़ सकती है)
  2. अब आपके Create Google Gmail Account का एड्रेस (Address) बनाये, और अपनी पसंद का एड्रेस टाइप करके Next करे,
  3. आप जो Create Google Gmail Account कर रहे हैं उसके लिए दो बार सेम Strong पासवर्ड टाइप करके Next करे,

जैसे मैंने Atozhindi रखना चाहा तो वो Address पहले से किसी और ने बना रखा है तो उसके लिए मुजे दूसरे जो उपलब्ध (Available) है उसमें से पसंद करने को कह रहे है, तो नीचे आपको जो Address's दिखा रहे है उसमें से कोई एक पसंद करे या अपने पसंद कुछ अंक (1,2,3,4) जैसे लगाए,

गूगल जीमेल अकाउंट कैसे बनाये - Create Google Gmail Account In Hindi
गूगल जीमेल अकाउंट कैसे बनाये - Create Google Gmail Account In Hindi

अब आपको आगे के स्टेप में Phone Number Add करने के लिए कहा जाएगा अगर आप एड करना चाहते है तो करे या आप उस स्टेप को Skip कर सकते है,
और आगे के सभी स्टेप में आपको Next Next करते जाना है,

आप ब्राउज़र से भी गूगल जीमेल अकाउंट बना सकते है Sing Up Google Account

अब आपका Create Google Gmail Account Complete हो चुका है,

आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट अच्छे से समझ आई हो और आप अच्छे अपने लिए एक नया गूगल जीमेल अकाउंट बना पाए, अगर आप हम से कोई मदद चाहते है तो कमेंट करके बताए,

Tag: gmail id kaise banaye, mobile me google account kaise banaye, google account kaise khole, gmail id kaise banaye hindi me, google account kaise banaya jata hai, new google account kaise banaye, google par gmail id kaise banaye
😊 Thanks for Visit.😊

Post a Comment

0 Comments