Skip to main content

Top Header Ads

What Is Share Market | How To Earn Money In Share Market

Share market kya hai | share market me Invest kese kare?


Share market kya hai?share market me Invest kese kare?
दोस्तों हम में से हर कोई यही चाहता है Share  Market में इन्वेस्ट कर ले लेकिन बहुत लोगो के बहुत सारे  सवाल होते है की  Share Market क्या है और कैसे पैसे इन्वेस्ट करना है तो दोस्तों आज हम जानेंगे की  Share Market क्या है Share Market में INVEST कैसे करे शेयर मार्किट में उतार चढाव क्यों होता है कैसे शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करे  

 Share Market के बारे में   

Share Market एक ऐसा Market होता है जहा पर बहुत सारी कम्पनीज के शेयर खरीदे और बेचे जाते है Share Market एक ऐसी Market हे जहा पर लोग करोड़पति  भी बनते है और रोड पति भी बनते है अगर आप किसी कम्पनी के शेयर खरीदते है तो आप उन कम्पनीज के कुछ शेयर के हिस्सेदार बन जाते है अगर उस कम्पनि को मुनाफ़ा होता है और कम्पनी को नुकसान होता है या फिर कंपनी घाटे में चली जाये अगर तो आपको भी नुकसान हो जायेगा 


शेयर क्या होता है 

चलिए दोस्तों इसको आसान भाषा में समझते है अगर किसी कंपनी को अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए पैसे की जरुरत है तो वो पैसा बैंक से न लेकर आम आदमी से लेती है और कंपनी उसको कंपनी में हिस्सेदार बना देती है 
एक उदारहण देकर समझते है सबसे पहले तो कपनी अपने शेयर को स्टॉक एक्सचेंज BSC ,NSE में लिस्टिंग करवाकर IPO लाती है IPO लाने के बाद  शेयर मार्किट में आ जाती है की किसी कंपनी को पैसे चाहिए तो वो आम आदमी के लिए कंपनी के शेयर निकालती है जैसे की कंपनी ने 1 लाख शेयर इशू किये 
मार्किट में कंपनी एक बार उसके भाव सेट करके इसको मार्किट में उतारेगी  फिर लोग इन शेयर्स को खरीदने लगेंगे जैसे आपने 20000 शेयर्स खरीद लिए तो आप 20 % के हिस्से दार बन जायेंगे 
इस तरह शेयर मार्किट में आप ट्रेडिंग कर सकते  है उन शेयर्स को जब चाहे बेच सकते है  

शेयर्स के प्राइस ऊपर निचे क्यों होते है 

शेयर्स के प्राइस ऊपर निचे इसलिए होते हे क्यों की लोग उन शेयर्स पर ट्रेंडिंग करते है बहुत सारे लोग शेयर्स खरीदते हे और बेचते है इस कारन प्राइस बहुत ऊपर  निचे  होते है और मार्किट में इसके डिमांड और सप्लाई की हिसाब  से ऊपर निचे होता है 



भारत मे 2 प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है 
  1. NSE- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
  2. BSE- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
 

  NSE क्या है -  

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  यह भारत का  सबसे प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है यह मुम्बई में स्थित है इसकी शुरुआत भारत में पहली बार 1992 में हुई थी वो भी  इलेक्ट्रॉनिक रूप में जिसने ऑटोमैटिक सिस्टम से काम करके निवेशको को सुविधा प्रदान की हैं इसके बाद निवेशकों को व्यापार करने में आसानी हुई इसके बॉद  NSE  में निफ़्टी 50 इंडेक्स की शुरुआत की इस इंडेक्स में अलग अलग सेक्टर से अच्छे अच्छे 50 शेयर्स को शामिल किया  गया भारत की बढ़ती अर्थवयवस्था को मापने के लिए निफ़्टी सबसे अच्छा साधन माना गया हे NSE में निफ़्टी इंडेक्स की शुरआत 1996 में की गयी थी 


BSE  क्या है

बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज  वैसे तो BSE  की शुरुआत 1857 में हुई थी लेकिन भारत में इसकी शुरुआत 1957 में हुई थी  इस स्टॉक एक्सचेंज में 5000 से भी जयादा कंपनी लिस्टेड है ये भारत का सबसे  पुराना स्टॉक एक्सचेंज है और इन सभी कम्पनिएस के शेयर्स मार्किट में रोज अप  डाउन होते है  ये भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज है और एशिया क पुराना स्टॉक एक्सचेंज है इसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग 1986  में हुई थी BSE ने बिभिन्न्न क्षेत्रों में 30 बढे शेयर्स और जिस शेयर्स ने मार्किट में अपना वर्चस्व जमाया  उस शेयर्स को सेंसेक्स में शामिल किया 




BSE , NSE  बोम्बे  स्टॉट एक्सचेंज ,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  ये दोनों ही भारतीय अर्थवव्यस्था  के मूल मापक है 
Share market kya hai?share market me Invest kese kare?

 

 शेयर मार्किट में कैसे इन्वेस्ट करे -  

दोस्तों शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के बहुत सारे तरीके है  में आज आपको 2  ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते है  और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है 
  1. म्यूच्यूअल फंड्स 
  2. ट्रेडिंग एप्लीकेशन से 

1. म्यूच्यूअल फंड्स - 

दोस्तों म्यूच्यूअल फंड्स एक ऐसा तरीका हे जिससे आप थोड़ा थोड़ा पैसा सब जगह लगा सकते है जिससे आपका पैसा डूबने के चांस बहुत कम हो जाते है  म्यूच्यूअल फंड्स  एक प्रकार की संस्था या कंपनी बोल दो वो होती है 

इसमें बहुत सारे एक्सपर्ट होते है जो लोगो के पैसे लेकर अलग अलग जगह पर छोटा छोटा अमाउंट इन्वेस्ट करते है  म्यूच्यूअल फंड्स यूनिट जारी करती है जिसको लोग खरीद सकते है और अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है में खुद भी अपना पैसा म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करता हु 

लोगो से लिए गए पैसे को म्यूच्यूअल फंड्स अपने एक्सपर्ट की मदद लेकर अलग अलग जगहों पर इन्वेस्ट करते है जिसके बदले में वो लोग एक निर्धारित फ़ीस लेते है वो लोग आपके पैसे को सेफली इन्वेस्ट करते है  म्यूच्यूअल फंड्स से आप जब चाहे पैसा निकाल  सकते हो जब चाहे आप पैसा डाल सकते हो 



2. ट्रेडिंग एप्लीकेशन से - अभी के टाइम में  बहुत सारी  ऐसी एप्लीकेशन आयी हे मार्किट में जिससे ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते है और पैसा कमाते है  

 पहले डीमैट अकाउंट बनाना पड़ता है और उसके बाद ट्रेडिंग अकाउंट बनाना पड़ता है ट्रेडिंग अकाउंट में आप शेयर्स को बाय और सेल कर  सकते है आज कल बहुत सारी  एप्लीकेशन की मदद से आप डीमैट अकाउंट खोल सकते है और ट्रेडिंग अकाउंट भी बना सकते है अभी के  zerodha  नाम की एप्लीकेशन मार्किट में बहुत चल रही है आप उसमे भी अपना अकॉउंट बना कर ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते है 

डीमैट अकाउंट क्या है Demat Account  Kya  Hai  - 

किसी भी शेयर्स में इन्वेस्ट करने से पहले आपको डीमैट  अकाउंट बनाना जरुरी होता है जिस तरह आप अपने बैंक में पैसा जमा करते है वैसे ही शेयर्स में इन्वेस्ट करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट में पैसा जमा करना होगा  ये पैसा आप ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट से जमा कर सकते है  उसके बाद आप उसमे से पैसे को अलग अलग शेयर्स में इनवेस्ट कर सकते है 

  डीमैट अकाउंट कैसे खोले /Demat Account Kese Khole 

बहुत सारी ट्रेडिंग  एप्लीकेशन में एंटर करते ही आपका डीमैट अकाउंट खोलने के ऑप्शन सामने ही आ जाता है वह से आप डीमैट  अकाउंट खोल सकते है इसके लिए आपको अपना KYC वेरिफायर्ड करवाना पड़ता है और आपको अपना बैंक अकाउंट डीमैट अकाउंट से लिंक करना पड़ता है  आपको इसके लिए कुछ जरुरी KYC  लगेगी 

  1.  PAN CARD 
  2. AADHAR CARD  MOBILE  नंबर VERIFIED होना चाहिए 
  3. ADDRESS  PROFF 
  4. CANCEL CHEQUE 
  5. PHOTO 
इन सब चीजों की चीजों की जरुरत होती है  इसके बाद आप आसानी से अपना डीमैट  अकाउंट खोल सकते है 

ब्रोकर के जरिये भी डीमैट कॉउंट खुलवा सकते है ये सब पहले होता था अब सब लोग अपना डीमैट अकाउंट ऑनलाइन ही खोल देते है 

ये भी पढे
Bina App Ke Apne Mobile Ko Computer Jaisa Kaise Banaye | New Tricks In Hindi

इसके फायदे और नुक्सान

जहा पर इसके बहुत सारे फायदे हे वही पर इसके कुछ नुक्सान भी है   लोग अपार पैसा कमा रहे हे शेयर मार्किट बहुत सारे लोग इससे बर्बाद भी होते है इसको एक प्रकार का जुआ मानते थे लोग पहले लेकिन जो लोग सोच समझ कर इसमें इन्वेस्ट करते है वो लोग आज लाखो और करोडो पैसा कमा चुके है इन्वेस्ट अपनी बचत में से ही करे जयादा इन्वेस्ट न करे पहले इनको सीखे  समजे बाद में इन्वेस्ट करे 

किसी के बातो में न आये किसी की देखा देखि करके इन्वेस्ट न करी खुद की स्टडी  करे 

तो आप जरूर एक दिन सफल इन्वेस्टर बनेंगे 

सार - दोस्तों उम्मीद करता हु शेयर  मार्किट क्या है ये लेख आपको पसंद आय होगा आपका कोई भी प्रश्न हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है में आगे आपको ऐसे ही जानकारी देता रहूँगा धन्यवाद     



😊 Thanks for Visit.😊

Post a Comment

0 Comments