Skip to main content

Top Header Ads

10 Amazing Antariksh facts - Space Hindi Information

क्या आप जानते है हमारे Antriksha के बारें में? तो आज हम आपको "Amazing Antariksh facts - Space Hindi Information" पोस्ट में अंतरिक्ष से जुड़ी मज़ेदार बातें ज्यादा से ज्यादा बताने की कोशिश करेगे, और आपको Space की मज़ेदार, रोचक और अद्भुत तथ्यों (Amazing Anttariksh Facts) बतायेंगे,

Amazing Antariksh facts - Space Hindi Information


Amazing Antariksh facts - Space Hindi Information


  1. Antariksh (Space) में गुरुत्वाकर्षण बल नहीं होने के कारण कोई भी चीज हवा में तैरती है, जैसे पानी के ऊपर कोई हलकी चीज तैरती है,
  2. पृथ्वी की समुद्र तल की सतह से Antariksh (Space) करीब 400Km के आसपास जितना दूर है,
  3. पृथ्वी के 110Km के बाद पृथ्वी का वातावरण और गुरुत्वाकर्षण बल 99% जितना ख़त्म हो जाता है, और उसके बाद Antariksh (Space) की शुरुआत हो जाती है,
  4. पृथ्वी से उड़ता विमान ज्यादा ज्यादा पृथ्वी से 11Km to 12Km से कम की दूरी तक उड़ता है,
  5. Antariksh (Space) से हम चाँद का वो आधा हिस्सा देख सकते है, जो पृथ्वी से कभी नहीं दिखाई देता है, यानी Antariksh (Space) से हम पूरा चाँद देख सकते है,
  6. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पृथ्वी से 400Km to 409Km जितना दूर पृथ्वी के चारो ओर चक्कर लगा रहा है,
  7. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) प्रति एक सेकंड में 7.66Km की स्पीड से पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है,
  8. Antariksh (Space) हर 90 मिनट में सूर्योदय होता है, मतलब एक दिन (24 घंटे) में आप 15 बार सूर्योदय देख सकते है,
  9. Antariksh (Space) अगर 2 धातु के टुकडे को एक साथ मिलाते है तो वो एक हो जाएंगे (मतलब वेडिंग हो जाएगा)
  10. ब्रह्मांड (The Universe) में लाखो galaxy's है, जिसमें हमारी Galaxy को आकाशगंगा कहते है, और English में Milky-way कहा जाता है,
तो दोस्तो ये थे 10 Antariksh Amazing facts और इसके अगले पोस्ट में हम आपको International Space Station (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) के बारें में कुछ रोचक जानकारी शेयर करेगे,

हमारे द्वारा शेयर किए जाने वाले पोस्ट/जानकारी आपको कैसी लगी हमें इसके बारे में कॉमेंट करके जरूर बताए,

अगर हमारे द्वारा शेयर की जाने वाली जानकरी आपको पसंद है तो नीचे Subscribe Box से हमारे इस Blog को Subscribe करके Knowledge And Trick पर आने वाले नए पोस्ट की Notification और पोस्ट अपने Email पते पर मेसेज की तरह पा सकते है, Subscribe This Blog
😊 Thanks for Visit.😊

Post a Comment

0 Comments