Skip to main content

Top Header Ads

International Space Station Ko Kaise Dekhe - Hindi Info

International Space Station जिसका शॉर्ट नाम है ISS ये पृथ्वी के चक्कर लगाता इंसानों द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे महंगी मशीन जो हर 90 मिनिट में हमारी पृथ्वी एक चक्कर लगाता है, क्या आप देखना चाहोगे International Space Station को?, लेकिन क्या हम इसे अपनी आँखों से देख सकते है? तो हम आपसे कहेंगे हाँ, आप International Space Station को देख सकते है और वो भी बिना किसी दूरबीन या टेलिस्कोप के, तो आज हम आपको आपके ये सरे सवालों के जवाब इस पोस्ट में देंगे,

  • International Space Station Ko Kaise Dekhe?
  • ISS Kaisa Dikhta Hai?
  • Antariksh Station Ko Kaise Kaise Dekhe, 
  • Without Telescope ISS Kaise Dekhe,
  • ISS ko Kaise Dekhe?
  • International Space Station कैसा दीखता है?
  • अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन कैसे देखे,

International Space Station Ko Kaise Dekhe


International Space Station Ko Kaise Dekhe


International Space Station Ko आप देख सकते है लेकिन International Space Station Ko Kaise Dekhe आपके Location पर कब गुजरेगा इसका टाइम आपको pata लगाना पड़ेगा, जिसके लिए हम आपको दो तरीके बताएँगे की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन आपके Location से कब गुजरेगा,

International Space Station Ka Location Timing Kaise Dekhe


आप दो तरह से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लोकेशन का pata लगा सकते है, 1 NASA की वेबसाइट से और दूसरा एप्लीकेशन से हम आपको पहला तरीका बताते है,

इसके लिए आप अपने मोबाइल में Google Chorme Web Browser को ओपन करे, और सर्च करे "Spot The Station | NASA" जैसे निचे फोटो में दिखाया है,
अब आपको सबसे पहली दिखने वाली Spot The Station | NASA की साईट को ओपन करना है,

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन कैसे देखे,

और उसमे आपको अपने लोकेशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन कब गुजरेगा इसका पता लगाने के लिए आपको अपना Location सर्च करना है, मतलब आपने सिटी का नाम सर्च करना है, 1. में आप अपने सिटी का नाम लिखकर सर्च कर सकते है, और 4. दुसरे में आप अपना Location Allow करके डायरेक्ट अपने लोकेशन के बारे में देख सकते है, और अपना Location ढूंढ लेने के बाद उस ब्लू Location पर क्लिक करें और ऑप्शन में जो View Sighting Opportunities की ब्लू लिंक है उसे ओपन करे,

Map में जो ब्लू मार्क लोकेशन दिख रहे है, उसका मतलब है की वहा से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गुजरता है, और उस लोकेशन के 90 किलोमीटर के अंतर से आप International Space Station को आप आसानी से देख सकते है,

International Space Station Ko Kaha Se dekhe

International Space Station किस Location से गुजरता है उसकी लिस्ट एक या दो हप्ते में अपडेट होती रहती है, अगर आपके Location पर ब्लू मार्क नहीं है तो कुछ दिनों बाद चेक करे, क्योकि International Space Station सभी Location से कभी न कभी तो गुजरता ही है,अगर आपके Location पर ISS का अगले 30 दिनों में नहीं गुजरने वाला है तो आपको नीचे जो फोटो में दिखाया है उस तरह नहीं दिखाया जाएगा,  और आप आने वाले समय में अपने Location पर ISS कब गुजरेगा उसकी notification पाने के लिए Nasa की इस साइट पर singup कर सकते है,

अब आप अपना Location ढूंढ लो टैब आपको आपके लोकेशन पर क्लिक करके ओपन कर देना है,
अब हम आपको इस उदहारण में Jaipur, Rajsthan के Location को सेलेक्ट किया है, 
ऐसे ही आप जिस लोकेशन को सेलेक्ट करोगे उस लोकेशन पर किस टाइम पर International Space Station गुजरेगा उसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी जिसमे date, Time, और कितने समय तक Visible है, International Space Station कौनसी दिशा से निकलेगा और किस दिशा में जायेगा  कितनी दुरी पर गुजरेगा, उसकी पूरी जानकारी आप देख सकते है,

International Space Station Ka Pata Kaise Kare

जब आपके Location से ISS गुजरेगा तो आप उसे बिना कोई टेलिस्कोप या दूरबीन अपनी आँखों से देख सकते है,
खुली जगह जैसे खेत या ऊँची ईमारत से देखने की कोशिस करे,

अब हम आपको दूसरा तरीका बता रहे है,

Sabhi Grah Aur International Space Station Kis Location Par Hai Kaise Jane


ये एप्लीकेशन आपको ISS और बाकि के जितने भी गृह है हमारे ब्रह्माण्ड में और ISS के आलावा जितने भी सॅटॅलाइट अंतरिक्ष में है, उन सभी की जानकारी आपको देगा, यानि कौनसा गृह या सॅटॅलाइट इस समय कहा है, किस दिशा से किस दिशा की तरफ सफ़र कर रहा है, पृथ्वी से कितना दूर सफ़र कर रहा है, किस टाइम किस जगह से गुजरेगा कितने समय तक देख सकते है,  और सभी ग्रह की लाइव Location देख सकते है, और और International Space Station किस जगह है किस दिशा में है, किस दिशा में जा रहा है, पृथ्वी से कितना किलोमीटर दूर है, इसकी Live डायरेक्शन देख सकते है, ये सब जानकारी आपको एक ही एप्लीकेशन में मिलेगी,
तो इसके लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में Play Store ओपन करे और सर्च करे "ISS Detector Satellite Tracker" जैसे निचे दिखाया गया है,

International Space Station dekhna Hai

ये एप्लीकेशन आपके Location Allow करने के आप्शन देती है तो एप्लीकेशन को ओपन करते समय लोकेशन Allow करे, अब आपको International Space Station का लाइव लोकेशन दिखायेगा और आपके सिटी के लोकेशन से कब गुजरेगा उसका समय बताएगा,

  1. आप International Space Station कहा पर है कौनसी Direction से जा रहा है,
  2. International Space Station आपके Location से कब गुजरने वाला है, उसका Date, Time,
  3. इस समय आपके Location से कौनसा ग्रह या सॅटॅलाइट गुजरने वाला है,
और आप ISS के अपने लोकेशन पर गुजरने की notification भी पा सकते है,


International Space Station kaise dekhe puri jankari

Note : कई बार ऐसा होता है की आपके Location से ISS गुजरने की टाइम दिखाती है और आप ISS को न देख पाओ इसका मतलब ये नहीं की ISS गुजरा ही नहीं, अगर आप ISS को न देख पाओ उसका कारण मौसम के बदल छाये हो या वातावरण साफ नहीं होना भी है, तो इसके लिए अगली बार ISS का गुजरने का इन्तेजार करे,

तो दोस्तों आशा करते है की आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो और आप International Space Station (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) को अपने लोकेशन पार एक बार देख सके,
😊 Thanks for Visit.😊

Post a Comment

0 Comments